09-Jan-2022 11:54 PM
7350
मुंबई 09 जनवरी (AGENCY) महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 207 नये मामले सामने आये और ऐसे मामलों की कुल संख्या 1216 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सांगली में सबसे अधिक 57 मामले सामने आये। इसके बाद मुंबई में 40 , पुणे में 22 , नागपुर में 21 , पिंपरी चिंचवाड़ में 12 , ठाणे में 12 , कोल्हापुर में आठ , अमरावती में छह , उस्मानाबाद में पांच , बुलढाना और अकोला में चार-चार , गोंदिया में तीन , सतारा , नंदूरबार और गढ़चिरौली में दो-दो तथा औरंगाबाद, लातूर,जालना और मीरा भयंदर में एक-एक मामले दर्ज किये गये।
राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित 454 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।...////...