महाराष्ट्र में लोक सभा के तीसरे चरण में 11 सीटों पर मतदान शुरू
07-May-2024 09:39 AM 5691
मुंबई, 07 मई (संवाददाता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 11 संसदीय सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिन संसदीय क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, उनमें पश्चिमी महाराष्ट्र की सात और कोकण और मराठवाड़ा क्रमश: दो-दो सीटें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बारामती, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर, हटकंगले, रायगढ़, रत्नागिरी सिंधुदुर्ग, उस्मानाबाद और लातूर संसदीय सीट पर मतदाता आज 258 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला तय होगा। मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लम्बी कतारों में मतदाताओं को देखा गया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उनकी पत्नी एवं बारामती से उम्मीदवार सुनेत्रा पवार और मां आशाताई पवार सुबह ही बारामती मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार को प्रयोग करने के लिए पहुंच गए और मतदान किया। मतदान के बाद श्री पवार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है और केवल विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ा है। उन्होंने कहा, “विपक्ष द्वारा मुझ पर बहुत सारे आरोप लगाए गए हैं, लेकिन मैं इसे गंभीरता से नहीं ले रहा हूं।” इसके अलावा रायगढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार सुनील तटकरे ने भी अपने परिवार के साथ रायगढ़ में वोट डाला। इस चरण में 258 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2.09 करोड़ मतदाता करेंगे। मतदाताओं में 1.07 करोड़ पुरुष, 1.02 करोड़ महिलाएं और 929 उभयलिंगी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने कुल 23,036 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें 49,491 मतपत्र इकाइयों, 23,036 नियंत्रण इकाइयों और 23,036 वीवीपैट मशीनों से सुसज्जित 114 मतदान केंद्र शामिल हैं। राज्य में हर जगह महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिल रही है। वंचित बहुजन अगाड़ी ने भी दोनों पार्टियों के लिए चुनौती पेश की है। इस बार बारामती में (श्री शरद पवार का गृह क्षेत्र) एक हाई-प्रोफाइल लड़ाई के लिए तैयार है। यहां पर राकांपा की सुनेत्रा पवार (महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी) मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले (शरद पवार की पुत्री) आमने-सामने हैं। वहीं, सांगली में उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के चंद्रहार सुभाष पाटिल का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजयकाका पाटिल से है। दिवंगत मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल के पोते विशाल पाटिल भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। सतारा में छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले को भाजपा ने श्री शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के शशिकांत जयवंतराव शिंदे से मुकाबला करने के लिए मैदान में उतारा है। सोलापुर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री एवं कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे भाजपा के विधायक राम सातपुते के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। माधा की प्रतिष्ठित सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद रणजीत सिंह निंबालकर एक बार फिर राकांपा धैर्यसिल मोहिते पाटिल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। कोल्हापुर में एमवीए उम्मीदवार छत्रपति साहू महाराज मौजूदा (शिंदे सेना) सांसद सदाशिव मंडलिक के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। शिवसेना (शिंदे समूह) के मौजूदा सांसद धैर्यसिल माने हातकंगले निर्वाचन क्षेत्र में यूबीटी के सत्यजीत पाटिल के खिलाफ फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के प्रमुख राजू शेट्टी भी मैदान में हैं। रायगढ़ में मौजूदा राकांपा सांसद सुनील तटकरे यूबीटी के उम्मीदवार अनंत गीते के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं रत्नागिरी-शिंदुदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार नारायण राणे यूबीटी के मौजूदा सांसद विनायक राउत के खिलाफ लड़ रहे हैं। उस्मानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा यूबीटी सांसद ओम राजे निंबालकर भाजपा विधायक राणा जगजीतसिंह की पत्नी राकांपा की अर्चना पाटिल के खिलाफ फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। लातूर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा भाजपा सांसद सुधाकर श्रृंगारे एक बार फिर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. शिवाजी कालगे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है और चुनाव प्रचार के दौरान भी कोई अप्रिय घटना नहीं देखी गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^