महाराष्ट्र में अपराह्न तीन बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदान
20-Nov-2024 04:33 PM 4649
मुंबई, 20 नवंबर (संवाददाता) महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में अपराह्न तीन बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सूत्रों के अनुसार राज्य में कुछ मतदान केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी आने पर मतदान प्रकिया बाधित हुई और मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं को लम्बी कतार में अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया। इस बीच नासिक जिले के नांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (शिंदे गुट) उम्मीदवार सुहास कांडे और राज्य के मंत्री एवं वरिष्ठ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) नेता छगन भुजबल के भतीजे निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल के समर्थकों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। समय की समाप्ति के बाद भी कतार में खड़े मतदाता मतदान कर सकेंगे। आयोग ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिए हरसंभव प्रयास किये गये हैं। राज्य में अपराह्न तीन बजे तक गढचिरौली में सबसे अधिक 62.99 प्रतिशत और ठाणे में सबसे कम 38.94 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के अन्य जिलों अहमदनगर में 47.85 प्रतिशत, अकोला में 44.45, अमरावती में 45.13, औरंगाबाद में 47.05, बीड में 46.15, भंडारा में 51.32, बुलढाना में 47.48, चन्द्रपुर में 49.87, धुले में 47.62, गोंदिया में 53.88, हिंगोली में 49.64, जलगांव में 40.62, जालना में 50.14, कोल्हापुर में 54.06, लातूर में 48.34, मुंबई सिटी में 39.34, मुंबई उपनगरीय 40.89, नागपुर में 44.45, नांदेड में 42.87, नंदुरबार में 51.16, नासिक में 46.86, उस्मानाबाद में 45.81, पालघर में 46.82, परभणी में 48.84, पुणे में 41.70, रायगड में 48.13, रत्नागिरी में 50.04, सांगली में 48.39, सतारा में 49.82, सिंधुदुर्ग में 51.05, सोलापुर में 43.49, वर्धा में 49.68, वासिम में 43.67 और यवतमाल में 48.81 प्रतिशत मतदान हुआ। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 4136 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा। राज्य के पांच करोड़ से अधिक पुरुष, 4.68 करोड़ से अधिक महिला और 6101 ट्रांसजेंडर सहित 9.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार की किस्मत का फैसला तय करेंगे। मतदान के लिए कुल 1,00,427 केंद्र बनाये गये हैं। मतदान केंद्रों पर 1,64,996 बैलेट यूनिट, 1,19,439 कंट्रोल यूनिट और 128531 वीवीपैट मशीनें लगी हुई हैं। विधानसभा की सभी सीटों पर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए), बहुजन समाज पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन और अन्य छोटी पार्टियों ने भी दोनों मोर्चों के सामने चुनौती खड़ी की है। महाराष्ट्र की नांदेड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपराह्न एक बजे तक 27.25 प्रतिशत मतदान हुआ। यह लोकसभा सीट कांग्रेस के सांसद वसंतराव बलवंत राव चव्हाण के निधन के बाद रिक्त हुई थी। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार एवं श्री चव्हाण के पुत्र रवींद्र वसंतराव चव्हाण चुनाव लड़ रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^