07-May-2024 02:34 PM
7191
मुंबई, 07 मई (संवाददाता) लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को महाराष्ट्र की 11 सीटों पर पहले चार घंटों में अनुमानित 18.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 2.09 करोड़ है।
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार 11 बजे तक बारामती में 14.64 प्रतिशत, सोलापुर में 15.69, माधा में 15.77, सांगली में 16.61, सतारा में 18.85, कोल्हापुर में 23.77, हटकंगले में 20.74, रायगढ़ में 14.84, रत्नागिरी सिंधुदुर्ग में 21.29, उस्मानाबाद में 17.06 और लातूर में 20.74 प्रतिशत मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आज सुबह से ही मतदाताों की लंबी कतारें देखी गईं।
सूत्रों के अनुसार कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में खराब ईवीएम होने की रिपोर्ट सामने आयी है और लातूर निर्वाचन क्षेत्र के सांगवी सुनेगांव गांवों में मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया है। इसके अलावा जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है, वहां से अब तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। तीसरे चरण के मतदान में प्रमुख राजनीतिक दलों के अधिकतर प्रत्याशियों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया। मतदान करने वाले प्रमुख मतदाताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, उनकी बेटी और बारामती उम्मीदवार सुप्रिया सुले और उनके करीबी परिवार के सदस्य शामिल हैं।
उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने पत्नी एवं बारामती से उम्मीदवार सुनेत्रा पवार तथा मां आशाताई पवार के साथ बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अपना मतदान किया। छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले (भाजपा-सतारा)ने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला। वहीं पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं का खासा उत्साह देखा गया है।...////...