14-Mar-2024 09:12 PM
7463
पुणे, 14 मार्च (संवाददाता) 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को मध्य प्रदेश, तेलंगाना और बंगाल ने अपने-अपने मुकाबले जीते। वहीं उत्तर प्रदेश हॉकी और हॉकी झारखंड मैच ड्रा रहा।
आज यहां मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पिंपरी में पूल सी में उत्तर प्रदेश हॉकी और हॉकी झारखंड के बीच खेला गया मैच ड्रा रहा। खेल समाप्त होने पर दोनों टीमों का स्कोर 2-2 रहा। हॉकी झारखंड के लिए पहले क्वार्टर के आखिर में भारतीय टीम की मिडफील्डर सलीमा टेटे ने 15वें मिनट में फील्ड गोल दागा। रेशमा सोरेंग ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त दोगुना कर दिया।
तीसरे क्वार्टर में उत्तर प्रदेश की ओर से मुमताज खान ने 34वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के बाद एक गोल के अंतर को कम किया। उसके बाद बानो हिना ने 47वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
0000000000 000000000000 000000000000
मध्य प्रदेश ने लगातार दो मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है।
इससे पहले दिन में, गत चैंपियन मध्य प्रदेश ने पूल ए में बिहार को 7-1 से हराया। मध्य प्रदेश के लिए रितिका सिंह ने 45वें, 50वें, 60वें मिनट में गोल दागे। जबकि ऐश्वर्या चव्हाण ने छठें मिनट गोल किया। दुबे ने नौं मिनट में कंचन निधि केरकेट्टा ने 32वें मिनट और इशिका चौधरी ने 33वें मिनट में गोल किये। हॉकी बिहार के लिए एकमात्र गोल अंतिम क्वार्टर में ईभा केरकेट्टा ने किया। इस जीत के साथ ही मध्य प्रदेश पूल ए में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई किया।
00000000000 0000000000 000000000
तेलंगाना ने गुजरात को 12-0 से रौंदा
दिन के तीसरे मैच में तेलंगाना ने गुजरात को 12-0 से हरा दिया। तेलंगाना हॉकी कप्तान एडुला ज्योति ने 24वें, 26वें, 27वें मिनट में गोल किया, श्री चंदना गंधपु ने नौंवे, 37वें, हरलीन कौर सरदारनी ने 14वें, 47वें मिनट में और प्रीति धारला ने 25वें, 57वें मिनट में, अनुषा चेक्काला ने 44वें मिनट, अखिला मंडला ने 45वें मिनट और वर्शिता मुप्पाला ने 56वें मिनट में तेलंगाना के लिए गोल किए।
0000000000 000000000000 000000000000
बंगाल ने तमिलनाडु को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की
दिन के चौथे गेम में हॉकी बंगाल ने पूल एच गेम में तमिलनाडु को 2-0 से हराया। बंगाल के लिए दूसरे और तीसरे क्वार्टर में सुष्मिता गंधा ने 21 मिनट में और सुष्मिता पन्ना ने 38वें मिनट में गोल किए। तमिलनाडु की टीम कोई गोल नहीं कर सकी।...////...