माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल में चाकचौबंद सुरक्षा के लिए एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर की स्थापना
09-Jun-2025 09:14 PM 2668
जम्मू, 09 जून (संवाददाता) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए सीसीटीवी निगरानी प्रणाली वाले ‘एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सही समय की निगरानी और भीड़ प्रबंधन को सक्षम करेगी । साथ ही यह तीर्थयात्रा की सुगमता भी सुनिश्चित करेगी। इस प्रणाली से प्राप्त कार्रवाई योग्य ‘स्थितियां’ आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए लाभकारी होंगी। उपराज्यपाल ने कहा कि एआई-संचालित निगरानी पारिस्थितिकी तंत्र सहित ‘कमांड एवं कंट्रोल इंफ्रास्ट्रक्चर’ विभिन्न परिस्थितयों में जागरूकता प्रदान करने के साथ ही संचालन को अनुकूल करेगा । इससे आपातकालीन जवाबी कार्रवाई करने वालो के बीच शीघ्र एवं कुशल समन्वय किया जा सकेगा। परियोजना के तहत कटरा स्थित एक एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) और स्थानीय निगरानी एवं समन्वय के लिए तीर्थयात्रा ट्रैक के साथ सात उप-नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए हैं जो सभी संवेदनशील और अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों की चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करेंगे। इसके जरिये भीड़ के इकट्ठा होने , सुरक्षा उल्लंघनों या चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए सक्रिय और त्वरित प्रतिक्रिया सक्षम हो सकेगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र में 700 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं जिनमें 170 नए ‘हाई-डेफिनिशन आईपी कैमरे’ और 500 से अधिक मौजूदा कैमरे शामिल है जो प्रवेश/निकास बिंदुओं, सभा क्षेत्रों और तीर्थयात्रा ट्रैक सहित सभी हत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों की निगरानी रखते हैं। उपराज्यपाल ने केन्द्र के इंजीनियरों और अन्य कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की। उनके साथ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य डॉ. अशोक भान,पुनिस महानिरीक्ष ( जम्मू ) भीम सेन टूटी, रियासी की उपायुक्त निधि मलिक, पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और श्राइन बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^