मारुति सुज़ुकी के खरखौदा और मानेसर में सौर क्षमता में 30 एमडब्ल्यूपी का विस्तार
04-Jun-2025 07:13 PM 8154
नयी दिल्ली 04 जून (संवाददाता) अपने परिचालन में नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देते हुए यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने दो नई परियोजनाओं के साथ अपनी सौर क्षमता में 30एमडब्ल्यूपी का विस्तार करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि हरियाणा के खरखौदा में अपने नए संयंत्र में 20एमडब्ल्यूपी क्षमता वाली सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की और अपने मानेसर संयंत्र में 10एमडब्ल्यूपी क्षमता की एक अन्य सौर क्षमता शुरू की गयी है। इसके साथ, पिछले एक साल में मारुति सुज़ुकी की कुल सौर ऊर्जा क्षमता 49एमडब्ल्यूपी से बढ़कर 79 एमडब्ल्यूपी हो गई है। इसके अलावा, कंपनी अपने उपभोग के लिए राज्य बिजली बोर्ड से प्राप्त हरित ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ा रही है। सौर ऊर्जा और हरित ऊर्जा से जुड़ी इन पहलों से कंपनी को रिन्यूएबल एनर्जी पर अपनी निर्भरता को सार्थक रूप से बदलने में मदद मिलेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउचि ने कहा, “ हमारी पैरेंट कंपनी सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पर्यावरण विजन 2050 और भारत सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करने के साथ हम अपने ऑपरेशंस में नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को व्यवस्थित रूप से बढ़ा रहे हैं। वित्त वर्ष 2030-31 तक मारुति सुज़ुकी की योजना 925 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से 319एमडब्ल्यूपी की सौर क्षमता तक पहुंचने की है। उत्पादन को 40 लाख यूनिट तक बढ़ाने के साथ, हम उस बढ़त को समान रूप से महत्वाकांक्षी सस्टेनेबल एनर्जी के तौर-तरीकों के साथ मिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सौर ऊर्जा विस्तार एक स्वच्छ, ज्यादा टिकाऊ ऊर्जा इकोसिस्टम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसका पर्यावरण पर एक अहम सकारात्मक योगदान होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^