मारुति की बिक्री 2.3 प्रतिशत गिरी
01-Nov-2024 09:37 PM 7149
नयी दिल्ली 01 नवंबर (संवाददाता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की इस वर्ष अक्टूबर में घरेलू बाजार में वाहनों की कुल बिक्री इसके पिछले वर्ष के इसी माह के 177266 इकाई के मुकाबले 2.3 प्रतिशत घटकर 173266 इकाई रह गई। कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि अक्टूबर 2024 में घरेलू बाजार में उसने कुल 173266 वाहनों की बिक्री की, जो अक्टूबर 2023 के 177266 की तुलने में 2.3 प्रतिशत कम है। हालांकि इस अवधि में उसके वाहनों के निर्यात में 51.1 प्रतिशत की ज़बरदस्त बढ़ोतरी हुई और यह 21951 बढ़कर 33168 इकाई हो गया। इससे कंपनी की घरेलू बाजार में कुल बिक्री और कुल निर्यात यानी समग्र बिक्री 199217 से 3.6 प्रतिशत बढ़कर 206434 इकाई पर पहुंच गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^