मारक्रम और बडोनी ने लखनऊ को लड़ने काबिल बनाया
19-Apr-2025 11:56 PM 1528
जयपुर 19 अप्रैल (संवाददाता) एडन मारक्रम (66) और आयुष बडोनी (50) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 36वें मैंच में शनिवार को राजस्थान रायल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 180 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में मिचेल मार्श (4),निकोलस पूरन (11) और ऋषभ पंत (3) के विकेट सस्ते में गंवाने के बावजूद एक छोर पर डटे मारक्रम ने बडोनी के साथ मिलकर तेजी से रन जुटाने शुरु किये और दोनो बल्लेबाजों ने 16वें ओवर तक 76 रन की साझीदारी कर अपनी टीम के स्कोर को 130 रन पर पहुंचा दिया। इस दौरान अर्धशतक पूरा कर चुके मारक्रम रन गति बढ़ाने के चक्कर में वानिंदु हसरंगा की बाहर जाती धीमी गेंद को उड़ाने के प्रयास में लांग आफ पर खड़े पराग को कैच दे बैठे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^