मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार
22-Mar-2023 11:34 PM 6754
श्रीनगर, 22 मार्च (संवाददाता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज को गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस मामले में पिछले तीन दिनों में यह दूसरी गिरफ्तारी है। एनआईए ने सोमवार को इस मामले में एक कश्मीरी स्वतंत्र पत्रकार और शोधकर्ता इरफान महराज को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने खुर्रम को नवंबर 2021 में पहली बार गिरफ्तार किया गया था और जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) द्वारा ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) की फंडिंग और भर्ती से संबंधित मामले में पिछले साल चार्जशीट किया था। एनआईए ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर गठबंधन नागरिक समाज (जेकेसीसीएस) के कार्यक्रम समन्वयक और फिलीपींस स्थित एनजीओ एशियन फेडरेशन अगेंस्ट इनवॉलंटरी डिसअपियरेंस (एएफएडी) के अध्यक्ष खुर्रम को औपचारिक रूप से इस मामले में पेशी पर गिरफ्तार किया गया। एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि जांच से पता चला है कि खुर्रम परवेज मानवाधिकारों के लिए लड़ने की आड़ में विदेशों में स्थित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं एवं व्यक्तियों से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए धन एकत्र कर रहा था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^