मुरैना, 23 मई (AGENCY) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला कल मंगलवार को एक दिवसीय यात्रा पर मुरैना आएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री बिरला कल दोपहर 2.30 बजे नई दिल्ली से हवाई मार्ग से रवाना होकर दोपहर 3.35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। वहां से दोपहर 3.45 बजे रवाना होकर दोपहर 4.45 बजे मुरैना पहुंचेंगे। कुछ देर सर्किट हाउस पर रूकने के बाद वे जौरा गांव जाएंगे जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात 8.11 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।...////...