02-Oct-2024 04:08 PM
2747
श्रीनगर, 02 अक्टूबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को एक दशक के बाद हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने के लिए पूरे प्रदेश विशेष रूप से कश्मीर के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कश्मीर के लोगों ने वोट की शक्ति और बंदूक की निरर्थकता को समझ लिया है।
श्री सिन्हा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज राजभवन में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक मतदान हुआ क्योंकि ये चुनाव पूरे केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से हुए। उन्होंने कहा,“राजनीतिक दलों के उम्मीदवार आधी रात तक राजनीतिक रैलियों और रोड शो में लगे रहे। उम्मीदवारों के साथ-साथ मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया।”
उन्होंने कहा कि 1.40 करोड़ लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान करके जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने कहा,“युवाओं को इसका पूरा श्रेय जाता है क्योंकि उन्होंने बड़ी संख्या में मतदान किया। इस चुनाव में लोगों ने दिखा दिया कि अब वे बंदूकों और पत्थरों में विश्वास नहीं रखते, बल्कि वे अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए वोट का इस्तेमाल करना चाहते हैं।”
युवाओं से गांधीजी के पद चिह्नों पर चलने का आग्रह करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि यह राष्ट्रपिता को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि होगी।
श्री सिन्हा ने कहा,“अब युवाओं का कर्तव्य है कि वे इस शांति को बरकरार रखें और जम्मू-कश्मीर को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने में योगदान दें।” उन्होंने कहा कि कुछ लोग युवाओं को गुमराह करना जारी रखते हैं और ऐसे लोगों और उनके इरादों को हराना नई पीढ़ी का कर्तव्य है।
उपराज्यपाल ने कहा,“ये वे लोग हैं जो शांति को पचा नहीं सकते और बर्तन को उबालते रहना चाहते हैं। युवाओं को ऐसी ताकतों को हराना होगा क्योंकि वे जम्मू-कश्मीर में शांति को पचा नहीं पा रहे हैं।...////...