ललितपुर में बस खाई में गिरी,चार मरे 28 घायल
26-Apr-2022 11:04 PM 3330
ललितपुर 26 अप्रैल (AGENCY) उत्तर प्रदेश में ललितपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बेकाबू निजी बस पुलिया की दीवार तोड़कर खाई में गिर गयी। इस हादसे में बाइक सवार समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 28 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार देर शाम ललितपुर से मड़ावरा जा रही निजी बस ग्राम मसौरा-मिर्चवारा के बीच पड़ोरिया बाग के निकट बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हो गई और पुलिया की दीवार तोड़कर गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देकर तत्काल बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। कुछ देर में पहुंची कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजना शुरू किया। डॉक्टरों ने इनमें सुखवती (62) , रजनीश(25) ,लखनलाल (55) और रघुवर(25) को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल करीब 28 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। कुछ घायलों को नाजुक हालत में झांसी मेडिकल कालेज भेजा गया है। घटनास्थल पर क्रेन बुलाकर बस को निकलवाया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^