लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ग्रेटर नोएडा में लांच करेगा अकादमी
12-May-2023 07:15 PM 2425
लखनऊ 12 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश समेत देश भर में युवा क्रिकेटरों को तैयार करने के इरादे से लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहली बार ग्रेटर नोएडा में लखनऊ सुपरजायंट्स अकादमी के शुभारंभ की घोषणा की है। यह अकादमी यूके की क्रिकेट शिक्षा फर्म “ क्रिक फिट स्पोर्ट (सीएफएस)” के साथ व सहयोग से शुरू की जा रही है। अकादमी में महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को विश्व स्तरीय कोचिंग प्रदान की जाएगी। यह एलएसजी की पहली अकादमी है। प्रवेश के लिए इच्छुक बच्चे और युवा एचटीटीपीएस://डब्लूडब्लूडब्लू.लखनऊसुपरजायंट्स.इन/अकादमी-फार्म पर पंजीकरण करा सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^