12-Apr-2025 04:02 PM
7588
लखनऊ 12 अप्रैल (संवाददाता) लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 26वें मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद पंत ने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है, वे धूप में परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में एक बड़ा बदलाव है मिशेल मार्श बाहर हैं। पंत ने कहा कि उनकी बेटी बीमार है और मार्श उसकी देखभाल कर रहे हैं।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वे भी पहले गेंदबाजी करना करना चाहते थे। वाशिंगटन सुंदर ने जीटी के लिए शुरुआत की। प्रसिद्ध कृष्णा इम्पैक्ट प्लेयर में हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
लखनऊ सुपर जॉयंट्स एकादश: एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंस एकादश : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और अरशद खान।...////...