01-Jun-2022 11:49 PM
4237
पेरिस, 01 जून (AGENCY) विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्विटेक ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जे पेगुला को हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पोलैंड की स्विटेक ने कोर्ट फिलिप-चैट्रिर में बुधवार को हुए मुकाबले में अपनी अमेरिकी प्रतिद्वंदी को हराकर लगातार 33वां मुकाबला जीता।
अगर स्विटेक इस हफ्ते अपना दूसरा रोलैं गैरो खिताब जीत लेती हैं तो वह 21वीं सदी में सबसे ज़्यादा लगातार जीत करने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। इससे पहले यह कारनामा वीनस विलियम्स ने रचा था।
स्विटेक ने जीत के बाद कहा कि वह अब भी बड़े मैचों से पहले दबाव महसूस करती हैं।
उन्होंने कहा, "मैं (नर्वस महसूस) करती हूं। कभी-कभी तनाव एक सकारात्मक चीज है क्योंकि यह आपको अधिक सक्रिय बनाता है।"
अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में न होने के बावजूद, स्विटेक ने मैच को एकतरफा बना दिया।
11वीं सीड पेगुला के लिए भी यह सीज़न अच्छा रहा है लेकिन वह अभी तक किसी भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी हैं। पिछले दो ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी वह क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बाहर हो गई थीं।
मैच के पहले सेट में स्विटेक ने पहला गेम जीतकर दूसरे गेम में 40-0 की बढ़त बना ली, लेकिन पेगुला ने लगातार पांच पॉइंट स्कोर करते हुए बताया कि विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इतनी आसानी से नहीं जीतेंगी।
स्विटेक ने वापसी करते हुए सेट को 4-3 पर ला खड़ा किया और पेगुला के वाइड शॉट खेलने के बाद स्विटेक ने सेट अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेट में भी पेगुला ने आठवें गेम में तीन मैच पॉइंट बचाए, मगर स्विटेक ने बेहतरीन बैकहैंड शॉट खेलते हुए सेमीफाइनल में सीट पक्की कर ली।
21 वर्षीय स्विटेक ने दो साल पहले पेरिस में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था।
उन्होंने इस वर्ष चार डब्ल्यूटीए 1000 टाइटल सहित लगातार पांच टूर्नामेंट जीते हैं।...////...