कुशीनगर में आग में झुलसने से चार बच्चों समेत सात मरे
10-May-2023 08:27 PM 6104
कुशीनगर 10 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र मे बुधवार को एक घर में लगी आग में झुलस कर चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गयी। हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपया सहायता देने की घोषणा की है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के माघी मठिया गांव के एक घर में दोपहर बाद अचानक आग लग गई । इसमें एक ही परिवार के चार मासूमों समेत सात लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि एक 13 साल की बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई । माघी मठिया निवासी शेर मोहम्मद पैर से दिव्यांग है । वह ऑटो चला कर परिवार को भरण पोषण करता है। रोज की तरह बुधवार को भी सुबह ऑटो लेकर निकल गया । घर में इसकी पत्नी फातिमा (30), बेटियां कुलसुम (13), रोकई (6) ,आयशा (4),अमीना (02), खतीजा (दो महीने), दादा सफीक (72) और दादी मोती रानी (68) मौजूद थी। दोपहर में तेज हवा चलने के दौरान सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे । घर के बाहर झोपड़ी डाल रखी थी। दोपहर बाद करीब तीन बजे इसी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगी।।आग की लपटें झोपड़ी को निकलने के बाद पक्के मकान तक पहुंच गए, जहां सभी सो रहे थे। जब तक उनकी नींद खुलती तब तक सभी आग में बुरी तरह से गिर चुके थे। चीख सुनकर आसपास के लोग जुटे पंप सेट जलाकर पानी फेंकने का क्रम शुरू किया । जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक फातिमा उसकी बेटियां रोकई ,आयशा ,अमीना व खतीजा जलकर मौत हो चुकी थी । गंभीर रूप से झुलसे सफीक, मोती रानी व कुलसुम को एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा गया जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने सफीक व मोती रानी को भी मृत घोषित कर दिया। मौके पर जिला अधिकारी रमेश रंजन पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने सभी मृतकों को परिजनों से भेंट कर मुख्यमंत्री की तरफ से चार चार लाख मृतकों को मुआवजा की घोषणा की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^