06-Jun-2022 09:05 PM
6251
चंडीगढ़, 06 जून (AGENCY) समूचे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिन से भीषण गर्मी तथा लू के कहर से आम जनजीवन प्रभावित रहा और अगले तीन-चार दिन राहत के कोई आसार नहीं हैं।
मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमोत्तर में अगले चार दिन भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा तथा कुछ इलाकों में लू जारी रहेगी। चंडीगढ़ में सुबह से आसमान से आग बरसने लगी तथा टीक दुपहरी में पारा 44 डिग्री को पार कर गया जिससे
पेड़,पौधे, जीव-जंतु सभी बेहाल रहे। झुलसाने वाली गर्मी कई सालों के बाद देखने को मिल रही है।
हरियाणा में सिरसा का पारा 45 डिग्री ,रोहतक 45 डिग्री, हिसार, अंबाला और भिवानी का पारा क्रमश: 44 डिग्री ,करनाल 43 डिग्री , गुडगांव 43 डिग्री रहा । पंजाब में अमृतसर ,लुधियाना ,बठिंडा ,फरीदकोट ,पटियाला का पारा क्रमश: 44 डिग्री रहा। पठानकोट 43 डिग्री और गुरदासपुर का पारा 41 डिग्री सेल्सियस रहा।...////...