क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर का ट्रेलर रिलीज
14-May-2025 04:34 PM 2708
मुंबई, 14 मई (संवाददाता) एप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया निर्मित तथा रोहन सिप्पी निर्देशित सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर का ट्रेलर रिलीज हो गया है क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर में पंकज त्रिपाठी ,मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बरखा सिंह, आत्म प्रकाश मिश्रा, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।इस बार कहानी एक प्रभावशाली परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सनसनीखेज हत्या के घेरे में आ गया है। जो केस शुरुआत में एक सीधी-सादी दलील जैसा लगता है, वह जल्दी ही कोर्टरूम में तीन अलग-अलग सचों के बीच की जंग में बदल जाता है। हर पक्ष के पास अपना सच है और हर एक पिछले से ज्यादा विश्वसनीय लगता है। हमेशा की तरह, माधव मिश्रा इस उलझन के बीच अपने खास अंदाज़ और नैतिक समझ के साथ सच की तलाश में जुटे हैं।पंकज त्रिपाठी ने कहा, “क्रिमिनल जस्टिस का यह सीजन सिर्फ कोर्टरूम में माधव मिश्रा की वापसी नहीं है, बल्कि यह दिमागों की टक्कर वाला एक गहन मुकाबला है। इस बार वह अपने सबसे घातक विरोधियों से जूझ रहा है और एक ऐसे केस की पैरवी कर रहा है, जिसमें कई परतें हैं। माधव मिश्रा की भूमिका निभाना और इस शो की शूटिंग करना हमेशा मेरे लिए सीखने वाला अनुभव रहा है। यह किरदार मुझे बहुत प्यारा है और अब तो ऐसा लगता है मानो वह मेरा ही एक रूप बन चुका है। इस सीजन में कई प्रतिभाशाली कलाकार भी हमारे साथ जुड़े हैं, जिन्होंने कहानी को और भी दमदार बना दिया है। मुझे खुशी है कि मेरे प्रशंसक इस शो को जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे।”सुरवीन चावला ने कहा, “‘अंजू’ एक बहुत ही सशक्त किरदार है, जिसे एक जटिल लेकिन शानदार कहानी का सहारा मिला है। यह सिर्फ एक कानूनी लड़ाई नहीं, बल्कि भावनाओं, सच और नैतिकता की लड़ाई है। ऐसा कोर्टरूम ड्रामा कम ही देखने को मिलता है और मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह खूब पसंद आएगा। हमारी टीम बेहतरीन थी, जिसने क्रिमिनल जस्टिस अ फैमिली मैटर की इस यात्रा को यादगार बना दिया। खासकर पंकज त्रिपाठी के साथ काम करना मेरे लिए बेहद ख़ास रहा। अब मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ कि दर्शक कब इस कहानी से जुड़ते हैं।”क्रिमिनल जस्टिस- अ फैमिली मैटर, 29 मई से सिर्फ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^