क्रिकेट में काफी बदलाव आया है जो सही नहीं है - पाटिल
10-Apr-2025 05:06 PM 2591
अलवर 10 अप्रैल (संवाददाता) वर्ष 1983 में विश्व कप विजेता रही भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य और नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के डायरेक्टर रहे संदीप पाटिल ने कहा है कि वर्तमान में क्रिकेट में काफी बदलाव आया है जो कि इसके लिए सही नहीं है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर पाटिल ने गुरूवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले 10 वर्षो में क्रिकेट में काफी बदलाव आया है अब स्थिति यह है कि बेसिक सिखने की जरूरत है। उन्होंने आईपीएल, 20- 20 मैच पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब हालात यह है कि एक-एक दिन में दो-दो मैच हो जाते हैं। तीन घंटे में परिणाम सामने आ जाता है लेकिन जो मूल क्रिकेट है, टेस्ट मैच पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से आग्रह किया कि टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा जाए। उन्होंने कहा कि बैट और बल्ले के अलावा पूरी क्रिकेट में बदलाव आया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^