11-Aug-2022 10:39 PM
3862
कोलकाता 11 अगस्त (AGENCY) पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आसनसोल में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के कोयला तस्करी घोटाले में पैसे के लेनदेन के मामले में शहर के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव मिश्रा सहित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ वरिष्ठ अधिकारियों को गुरुवार को समन जारी किया।
ईडी के सूत्रों ने कहा कि ईडी ने कोयला तस्करी मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और अलग-अलग तारीखों पर आईपीएस अधिकारियों को अपने राष्ट्रीय मुख्यालय पर तलब किया है।
सूत्रों के अनुसार 22 अगस्त को ज्ञानवंत सिंह, 23 अगस्त को कोटेश्वर राव, 24 अगस्त को श्याम सिंह, 25 अगस्त को सेल्वा मुरुगन, 26 अगस्त को राजीव मिश्रा, 29 अगस्त को सुकेश जैन और 31 अगस्त को तथागत बोस को समन जारी किया गया है।...////...