31-Jan-2022 01:25 PM
2895
भोपाल, 31 जनवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रेरणादायी उद्बोधन से देश के युवाओं में एक नई ऊर्जा व सकारात्मकता का भाव जागृत हुआ है।
श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, के प्रेरणादायी उद्बोधन से युवाओं, किसानों, महिलाओं और देश के नागरिकों में एक नई ऊर्जा व सकारात्मकता का भाव जागृत हुआ है।
श्री चौहान ने कहा कि नि:संदेह, यह बजट सत्र नये व सशक्त भारत के सपनों को साकार करने वाला सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति श्री कोविंद के संरक्षण में हम सब मिलकर देश की स्वतंत्रता के 100 साल पूर्ण होने तक उनके सपनों के अनुरूप शक्तिशाली, वैभवशाली, गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं। आज आपके प्रखर विचारों से देश को नई दिशा मिली है।...////...