19-Jul-2023 06:41 PM
5821
योसु, 19 जुलाई (संवाददाता) अनुभवी भारतीय शटलर एचएस प्रणय और युवा प्रतिभा प्रियांशु राजावत ने बुधवार को कोरिया ओपन 2023 के दूसरे चरण में जगह बना ली, जबकि दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु पहले ही चरण में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं।
प्रणय ने मात्र 34 मिनट में बेल्जियम के यूलियन काराजी को 21-17, 21-13 से हराया, जबकि प्रियांशु ने मेज़बान कोरिया के चोई जी हून को 21-19, 21-15 से मात दी। खराब फॉर्म से चल रही सिंधु की चिंताएं जारी रहीं और उन्हें ताइवान के पाई यू पो के हाथों 18-21, 21-10, 13-21 की हार का सामना करना पड़ा।...////...