25-Jan-2022 11:16 PM
5685
कैनबरा 25 जनवरी (वार्ता/स्पूतनिक) यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव के बीच आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने ने मंगलवार को कहा कि रूस को राजनयिक संदेश देना इस मामले के समाधान का एक प्रभावी तरीका होगा।
एबीसी रेडियो के साथ एक साक्षात्कार में यह पूछे जाने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया को लगता है कि रूस जल्द ही यूक्रेन पर हमला करेगा तो इसके जवाब में कहा सुश्री पायने ने कहा ,“मुझे नहीं लगता कि इस तरह की अटकले लगाना सही होगा। मुझे लगता है कि इस मामले में न केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि पूरे यूरोप , यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक में, अमेरिका और ब्रिटेन सभी को रूस से यूक्रेन के साथ तनाव कम करने की दिशा में कदम उठाने के लिए कहना चाहिए।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन में सैनिकों की तैनाती नहीं करेगा और इस तरह से स्थिति सामने आने पर सैन्य कार्रवाई में भाग लेगा, लेकिन साइबर स्पेस में यूक्रेन की सहायता के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि रूस ने बार-बार इन दावों का खंडन किया है कि यूक्रेन के साथ अपनी सीमा के पास उसका सैन्य जमावड़ा अपने पड़ोसी पर हमला करने की तैयारी में है जैसा कि यूक्रेन और पश्चिमी देशों दोनों ने आरोप लगाया था।...////...