किसानों से डिजीटल आईडी बनवाने का आग्रह किया शिवराज ने
14-Apr-2025 10:42 PM 8761
नयी दिल्ली 14 अप्रैल (संवाददाता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से डिजीटल पहचान पत्र (आईडी) बनवाने का आग्रह करते हुए कहा है कि इससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सरलता होगी और किसान आत्मनिर्भर बनेंगे। श्री चौहान ने सोमवार को मध्यप्रदेश के विदिशा में किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने डिजिटल कृषि मिशन की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त, आत्मनिर्भर और तकनीक-सक्षम बनाना है। इस अवसर पर श्री चौहान ने डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत अपनी किसान आईडी बनवाई। श्री चौहान ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मिशन के अंतर्गत सभी किसानों की एक डिजिटल पहचान होगी। उनको आईडी प्रदान की जाएगी और इसमें किसानों की खेती संबंधी और सभी जानकारियां एक ही स्थान पर होगी। इसमें जमीन, रकबा, परिवार और सदस्य, फसल, खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य, मिट्टी के तत्व, मृदा कार्ड, पशु धन और संपत्ति की जानकारी होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसका सबसे बड़ा लाभ ये है कि अभी हर योजना का लाभ लेने के लिए किसान को अलग-अलग जगह औपचारिकता पूरी करनी की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सीधे खाते में पैसा आएगा। उन्होंने कहा कि खेती संबंधी और बाकी योजनाओं का लाभ भी किसानों तक ठीक ढंग से पहुंचे, इसलिए जरूरी है किसान आईडी बनवाएं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर किसान आईडी बनाने का अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि आईडी में दी गई जानकारी गोपनीय रहेगी और किसान के चाहने पर ही साझा की जाएगी। श्री चौहान ने बताया कि अब तक देश में 5.5 करोड़ से अधिक किसानों की आईडी बन चुकी है, जिसमें मध्य प्रदेश के 78 लाख किसान भी शामिल हैं। उन्होंने किसानों से एक जगह सारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान आईडी बनवाने की अपील की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^