07-Feb-2022 07:48 PM
5240
सिरसा, 07 फरवरी (AGENCY) हरियाणा के सिरसा में भूमणशाह चौक पर किसानों ने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंका।
लघु सचिवालय में विभिन्न मांगों को लेकर लगाए गए पक्का मोर्चा पर धरनारत किसानों ने श्री चौटाला और ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह के आवास के घेराव की चेतावनी दी हुई थी, जिसके बाद कल रात ही दोनों के आवास को जाने वाले मार्ग पर बेरिकेड लगा दिये गये।
उप-मुख्यमंत्री के पुतले की ‘शव यात्रा‘ लेकर निकले किसानों को पुलिस बल ने भूमणशाह चौक पर ही रोक लिया, जिसके बाद किसानों ने पुतले को वहीं फूंक दिया।
इस अवसर पर किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि पिछली 28 जनवरी से लघु सचिवालय में किसानों ने पक्का मोर्चा लगाया गया है, लेकिन सरकार ने अभी तक किसानों की मांगों को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
किसानों की मांगों में बेमौसमी बरसात और गुलाबी सुंडी के कारण खराब फसल का मुआवजा देने,ट्यूबवेल कनेक्शन देने, डीएवी खाद उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगें शामिल हैं।...////...