02-Nov-2022 08:36 PM
8636
जौनपुर, 02 नवम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार अपने वायदे के मुताबिक किसान, कन्या और रोजगार के साथ ही सब का साथ सब का विकास की ओर दिन प्रति दिन बढ़ रही है।
जौनपुर में बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा गांव में रहने वाले अन्तिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखना है। उसी का परिणाम सामूहिक विवाह, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, कमजोरों को रहने के लिए आवास, घर-घर पानी आदि विकास की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उन तक पहुंचाने का काम हमारी सरकार कर रही है।...////...