05-May-2022 08:01 PM
3829
लुधियाना, 05 मई (AGENCY) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों का जल, हवा और धरती को बचाने के लिये परंपरागत फसल चक्र से बाहर निकल कम पानी और कम समय में तैयार होने वाली फसलों की बुवाई करने का आह्वान किया है।
लुधियाना कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भूजल स्तर को बचाने के लिये पिछले कई दिनों से कृषि विशेषज्ञों से राय लेकर किसानों तक पहुंचा रहे हैं ताकि पानी के गिरते स्तर को बचाने के लिये ऐसे प्रयास किये जायें ताकि भावी पीढ़ियों को दुखी न होना पड़े। बिन पानी सब सून। कई जिले डार्क जोन और रैड जोन में चले गये हैं।
उन्होंने विशेषकर किसानों से पंजाब को बचाने के लिये सरकार को सहयोग देने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी नीयत साफ है और आने वाले दिनों में फसली विविधता को प्राेत्साहित करने के लिये कई बड़े फैसले सरकार लेगी जिसमें किसानों का सहयोग चाहिए। फसल बदलीकरण को अपनाने वाले किसानों की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने अपील की कि किसान मानसून सीजन में धान लगायें तो भूजल स्तर को बचाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया की जयंती के मौके पर श्रद्धा और सम्मान भेंट करते हुये कहा कि सिखी, बहादुरी, जोश और ज़ुल्म के खिलाफ़ लड़ना उनको विरासत में मिला था। गुरुनानक देव से लेकर महान सिख जरनैल हमेशा ज़ुल्म के खि़लाफ़ लड़ते रहे और पीड़ितों का साथ देते रहे लेकिन आज के समय की त्रासदी है कि पिछले कई दशकों से सत्ता में रहने वाले हमारे अपनों ने ही हम पर जुल्म ढहाए हैं और पंजाब को लूटा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब को लूटने वालों को बक्शा नहीं जायेगा और लोगों की तरफ से दी शक्ति जन कल्याण के लिए ही इस्तेमाल की जायेगी।...////...