21-Aug-2024 11:07 PM
8800
जयपुर, 21 अगस्त (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा उपचुनाव में प्रत्याशी एवं रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सरकार से किसानों के नाराज होने की बात को गलत बताते हुए कहा है कि देश के किसान खुश हैं लेकिन इसके नेता अपना पेट भरने के लिए खराबा कर रहे हैं।
श्री बिट्टू ने बुधवार को यहां राज्यसभा उपचुनाव में अपना नामांकन पत्र भरने के बाद मीडिया से रुबरु हुए और किसान आंदोलन को लेकर किए गए सवाल पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि भाजपा सरकार उन्हें आगे नहीं आने देती, यह किसान नहीं कह रहा है। जो कह रहे ये लोग संसद में जहां भाजपा की सरकार हैं और प्रधानमंत्री बैठते हैं, किसान नेता उसी संसद में आते हैं और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दफ्तर में भी बैठे हैं, उन्हें किसी ने नहीं रोका, यह केवल भ्रम फैलाया हुआ हैं। उन्होंने कहा कि एक बार नहीं दो बार ये लोग मिलकर गये हैं। अगर कोई किसी से मिलना चाहता है तो उसे कोई नही रोकता।...////...