खरगे-राहुल-प्रियंका ने धराली में बादल फटने की घटना पर जताया दुख
05-Aug-2025 10:52 PM 4195
नयी दिल्ली, 05 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तराखंड में उत्तरकाशी के धराली में आज बादल फटने की घटना पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना वयक्त की है। श्री खरगे ने सोशल मीडिए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से हुई तबाही वाकई दिल दहला देने वाली है। कई लोगों की जान चली गई है और कई लोग लापता हैं। पूरे के पूरे परिवार उजड़ गए हैं। पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सरकार तथा प्रशासन से बचाव कार्यों में तेजी लाने की अपील है।” उन्होंने कहा, "इस भयानक त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। लापता लोगों के सुरक्षित लौटने की कामना करता हूँ। मैं सरकार और प्रशासन से राहत एवं बचाव कार्यों में तेज़ी लाने और ज़रूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें तैनात करने की अपील करता हूँ। कांग्रेस के साथियों से अपील है कि वे राहत और बचाव कार्य में हरसंभव मदद करें।” श्री गांधी ने कहा “धराली में बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द से जल्द मिलने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाएं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग और ज़रूरतमंदों की हर संभव मदद करें। श्रीमती वाड्रा ने कहा “ उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना में कुछ लोगों की मृत्यु और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने का समाचार सुनकर मन को अत्यंत दुख पहुंचा। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। लापता लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं। राज्य सरकार से अपील है कि पीड़ितों को तत्काल मदद, राहत व मुआवजा मुहैया कराया जाए। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि राहत व बचाव कार्यों में यथासंभव मदद करें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^