खड़गे ने मोदी को डिबेट की चुनौती दी
05-Nov-2024 10:48 PM 5296
नयी दिल्ली, 05 नवंबर (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर संसद में सवालों का सीधा जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन्हें बहस की चुनौती देते हैं और इसके लिए श्री मोदी अपनी इच्छा के अनुसार स्थान का चयन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अगर हिचक महसूस करते हैं और उनसे डिबेट नहीं करना चाहते हैं तो वह एक खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और उसमें जनता से जुड़े सवालों का जवाब दें। श्री खरगे ने कहा "मोदी जी, आपको घुमा फिराकर बात करने की आदत है। संसद में जो हम मुद्दे उठाते हैं, उनका भी जवाब आप सीधा नहीं देते, फिर भी जब आप तय करें, जहां तय करें, बंगलूरू में तय करें या कहीं और, हमारे प्रश्नों का उत्तर दीजिए। मैं आपके प्रश्नों का उत्तर दूंगा, आपको भी मेरे प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए।" उन्होंने कहा "जन-कल्याण, सामाजिक न्याय, आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर चर्चा कीजिए। अगर आपको मुझसे डिबेट करने में शर्मिंदगी हो रही है तो कम से कम एक खुली प्रेस कॉन्फ़्रेंस की 'मोदी की गारंटी' दीजिए, जो आपने 11 सालों में नहीं की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^