खडगे-राहुल ने आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर जताया शोक
09-Jul-2024 12:06 AM 3911
नयी दिल्ली, 08 जुलाई (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में चार जवानों के शहीद होने पर गहरा अशोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्री खडगे ने कहा “जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में हमारी सेना के 4 बहादुर जवानों की शहादत पर गहरा दुख हुआ। छह जवान घायल भी हैं। सेना पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा “जम्मू-कश्मीर में एक महीने में यह पांचवां आतंकी हमला है। जवानों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना।हम अपने बहादुर जवानों के साहस और वीरता को सलाम करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायल जव्सनो के साथ हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” उन्होंने इस हमले को लेकर सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा “जम्मू- कश्मीर की सुरक्षा स्थिति लगातार गिर रही है। किसी भी तरह की लीपापोती, फर्जी दावे, डींगें हांकना और छाती पीटना इस वास्तविकता को नहीं मिटा सकता कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संकट बनी हुई है। जब पीआर एक उद्देश्य बन जाता है, तो शासन तंत्र के माध्यम से सुरक्षा खुफिया जानकारी एकत्र करना एक दुर्घटना बन जाता है। आतंकवाद के खिलाफ देश के साथ खड़े रहने का हमारा संकल्प दृढ़ है।” श्री गांधी ने कहा “जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले का समाचार अत्यंत दुखद है। मातृ भूमि के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायल जवानों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा “हमारी सेना पर ये कायरतापूर्ण हमले अत्यधिक निंदनीय हैं। एक महीने के अंदर पांचवा आतंकी हमला देश की सुरक्षा और हमारे जवानों के जीवन पर भयंकर आघात है। लगातार हो रहे आतंकी हमलों का हल कठोर कार्रवाई से होगा, न कि खोखले भाषणों और झूठे वादों से। इस दुख की घड़ी में हम मजबूती से देश के साथ खड़े हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^