'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' से सूरज पंचोली का लुक रिलीज
27-Apr-2025 01:02 PM 7326
मुंबई, 27 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली की आने वाली फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ से उनका पोस्टर रिलीज हो गया है।केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित पीरियड फिल्मों में से एक है।सूरज पंचोली इस बार बिल्कुल नए और चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। सूरज एक अनसुने योद्धा और साहसी राजपूत राजकुमार वीर हमीरजी गोहिल के रूप में नजर आयेंगे।निर्माताओं ने सूरज पंचोली का एक दमदार नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें वे योद्धा के पूरे लुक में, तलवार लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। इस ऐतिहासिक महागाथा में सूरज पंचोली वीर हमीरजी गोहिल के रूप में नज़र आएंगे। एक ऐसा साहसी योद्धा, जो आक्रमणकारियों से पवित्र सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने के लिए संकल्पबद्ध है। इस फिल्म में जहां सुनील शेट्टी निडर योद्धा वेगदा जी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं विवेक ओबेरॉय खूंखार खलनायक जफ़र के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म में अकांक्षा शर्मा की डेब्यू भी देखने को मिलेगी, जो सूरज के साथ एक रोमांटिक कहानी में जुड़ी हैं और इस वीरता, निष्ठा और विरासत की गाथा में एक कोमलता का स्पर्श जोड़ती हैं।सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा के नेतृत्व में सजी इस दमदार स्टारकास्ट वाली फिल्म केसरी वीर का निर्माण कानू चौहान ने चौहान स्टूडियोज के बैनर तले किया है। पैनोरमा स्टूडियोज की यह फिल्म 16 मई 2025 को दुनियाभर के दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^