19-Oct-2024 12:48 AM
4766
पलक्कड़, 18 अक्टूबर (संवाददाता) केरल में पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी के समीप शुक्रवार को वाणीमपारा जुमा मस्जिद में जुमे की नमाज में शामिल होने के लिए सड़क किनारे चल रहे दो स्कूली छात्रों की एक कार की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मोहम्मद इसाम इकबाल (15) और मोहम्मद रोशन (15) के रूप में हुई है, दोनों वडक्कनचेरी के पास मैरी माथा एचएसएस, पंथालमपदम में दसवीं कक्षा के छात्र थे। यह दुर्घटना आज दोपहर लगभग एक बजे हुई। जब छात्र सड़क के किनारे चल रहे थे, तभी वडक्कनचेरी-मनुथी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एर्नाकुलम से पलक्कड़ की ओर जा रही मलयालम चैनल की कार के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और छात्रों को टक्कर मार दी। दोनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शवों को त्रिशूर के जुबली मिशन अस्पताल में रखा गया।...////...