केरल में एनएच-66 के निर्माण कार्य का एक हिस्सा ढहने पर ठेकेदार कंपनी प्रतिबंधित
17-Jun-2025 05:54 PM 8275
नयी दिल्ली, 17 जून (संवाददाता) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) ने केरल के कारगोड जिले में एनएच-66 के निर्माण कार्य के दौरान एक हिस्सा ढहने की घटना के बाद अनुबंधित कंपनी को प्रतिबंधित कर दिया है। कासरगोड जिले में चेरक्कला में चेंगाला-नीलेश्वरम खंड में निर्माण के ढहने की घटना सोमवार को हुई। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह यह घोषणा करते हुए कहा कि मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. कंपनी को भविष्य के ठेकों के लिए बोली लगाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) के वरिष्ठ वैज्ञानिक, आईआईटी-पलक्कड़ के एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है, जो साइट का दौरा करेगी और एनएच-66 के डिजाइन और निर्माण की समीक्षा करेगी। समिति परियोजना के लिए विस्तृत उपचारात्मक उपाय भी सुझाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^