10-Jan-2022 09:30 PM
1678
तिरुवनंतपुरम 10 जनवरी (AGENCY) केरल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2995 नये मामले सामने आये वहीं 11 और मरीज अपनी जान गंवा बैठे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 45,691 स्वैब नमूनों की जांच की गयी। राज्य में अभी 1,20,368 लोग निगरानी में हैं , जिनमें 1,17,548 अपने घरों अथवा संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों तथा 2820 लोग अस्पतालाें में हैं। इसी अवधि में 2796 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
राज्य के छह वार्डों में साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात 10 है , जहां कड़े प्रतिबंध लागू हैं।...////...