22-Dec-2021 11:48 PM
1470
तिरुवनंतपुरम 22 दिसम्बर (AGENCY) केरल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3205 नये मामले सामने आये वहीं 36 और मरीज अपनी जान गंवा बैठे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 56,388 स्वैब नमूनों की जांच की गयी। राज्य में अभी 1,34,146 लोग निगरानी में हैं , जिनमें 1,30,126 अपने घरों अथवा संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों तथा 4020 लोग अस्पतालाें में हैं। इसी अवधि में 3012 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
राज्य के छह वार्डों में साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात 10 है , जहां कड़े प्रतिबंध लागू हैं।...////...