केजरीवाल सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खर्च करेगी 1544 करोड़ रुपए
05-Nov-2021 10:41 PM 7466
नयी दिल्ली, 05 नवंबर (AGENCY) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोरोना संक्रमण को काबू करने और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में करीब 1544 करोड़ रुपए खर्च करेगी। दिल्ली कैबिनेट ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को लेकर सरकार की तरफ से चल रही विभिन्न गतिविधियों पर होने वाले खर्च के लिए शुक्रवार को 1544 करोड़ रुपए के फंड को मंजूरी दे दी है। यह बजट परीक्षण और लैब सुदृढ़ीकरण करने, दवा एवं उपकरण खरीदने, अतिरिक्त मानव संसाधन जुटाने, अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने और कोविड देखभाल केंद्रों के प्रबंधन आदि पर खर्च किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^