केजरीवाल ने अपनी हार मान ली :बादल
18-Feb-2022 11:53 PM 6858
फाजिल्का 18 फरवरी (AGENCY) शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की हार मान ली है तथा लोग शिअद-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन के पक्ष में एकजुट हो रहे हैं। श्री बादल ने अबोहर में शुक्रवार को डॉ. मोहिंदर रिणवा और फाजिल्का में हंसराज जोसन के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि लोगों ने श्री केजरीवाल के खेल को देखा है तथा महसूस किया है कि वो पंजाब विरोधी ,किसान विरोधी और गरीब विरोधी भी है। लोग समझ रहे हैं कि आप पार्टी उन्हे गारंटी के साथ धोखा देने की कोशिश कर रही है। दिल्ली मॉडल एक दिखावा है। उन्होंने कहा कि इस बार आप पार्टी के लिए 2017 के प्रदर्शन को दोहराना मुश्किल होगा। यह माझा और दोआबा में अस्तित्वहीन है तथा मालवा में दो जिलों तक सीमित है। इसे तगड़ा झटका लगने वाला है तथा झाड़ू तिल्ला तिल्ला होकर बिखर जायेगा। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुये श्री बादल ने कहा कि लोग कांग्रेस को उसके पांच साल के कुशासन से आंक रहे हैं, जो भ्रष्टाचार , घोटाले , गुंडागर्दी , गैंगस्टर कल्चर, अनुसूचित जाति और कमजोर वर्गों के उत्पीड़न के साथ साथ रेत और शराब माफिया से लिप्त रहे हैं। लोगों से किए गए वादों में से एक को भी पूरा नहीं किया चाहे वो पूर्ण कर्जा माफी , नौजवानों के लिए नौकरी , 2500 रूपये बुढ़ापा पेंशन , 51हजार रुपये शगुन स्कीम या 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में लगभग खत्म हो गई है और दस सीटों के आंकड़े को भी पार नही कर सकेगी। उन्होंने दावा किया कि शिअद-बसपा गठबंधन पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रहा है। हमारी सीटें बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि लोगों को यह एहसास हो रहा है कि अकाली दल किसान समर्थक, गरीब समर्थक नीतियों के साथ साथ शांति और साम्प्रदायिक सदभाव के लिए पूरा प्रतिबद्ध है। हम अस्सी सीटें प्राप्त करेंगें तथा मतदान के दिन यह आंकड़ा ओर भी बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि जाखड़ परिवार ने आपके लिए कुछ नहीं किया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं अगले पांच सालों में बठिंडा की तर्ज पर अबोहर का विकास करूंगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के कहने पर दर्ज सभी झूठे मामलों की एक आयोग द्वारा समीक्षा की जाएगी और राज्य मेें कानून का शासन फिर से लागू होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^