कश्मीरी पंडित का किरदार निभाना सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी थी : दर्शन कुमार
13-Jun-2025 11:01 AM 5165
मुंबई, 13 जून (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता दर्शन कुमार का कहना है कि 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद, 'द बंगाल फाइल्स' में फिर से एक कश्मीरी पंडित का किरदार निभाना सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी थी।'द कश्मीर फाइल्स' की जबरदस्त कामयाबी के तीन साल बाद, दर्शन कुमार एक और दमदार कहानी के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। यह फिल्म है 'द बंगाल फाइल्स' (पहले इसका नाम 'द दिल्ली फाइल्स' था), जिसे विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है।'द बंगाल फाइल्स' में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार भी हैं। इसमें दर्शन कुमार एक बार फिर से एक कश्मीरी पंडित का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के टीज़र को मिल रही ज़बरदस्त प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए, दर्शन ने बताया, मैं 'द बंगाल फाइल्स' के टीज़र को लेकर बहुत एक्साइटेड और थोड़ा नर्वस भी हूँ। 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद, फिर से एक कश्मीरी पंडित का किरदार निभाना सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी थी।दर्शन कुमार ने कहा, इस बार, यह और भी ज़्यादा इंटेंस, रॉ, इमोशनल, और ब्रूटली ऑनेस्ट है। मैंने इसमें अपना पूरा दिल लगा दिया है और उनकी अनसुनी आवाज़ों को जस्टिस देने की कोशिश की है। मुझे सच में उम्मीद है कि लोग मेरे किरदार की जर्नी और इस फिल्म के पावरफुल मैसेज से कनेक्ट कर पाएंगे। कुछ कहानियाँ सिर्फ बताई नहीं जातीं, उन्हें फील किया जाना चाहिए।दर्शन कुमार ने कहा, एक बार फिर से अनुपम खेर जी, पल्लवी जोशी जी, मिथुन दा, पुनीत इस्सर, हमारे निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री सर और हमारे निर्माता अभिषेक अग्रवाल के साथ काम करना सचमुच कमाल का है। 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद, ऐसे महान कलाकारों के साथ एक फिल्म का हिस्सा बनना किसी वरदान जैसा लगता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^