24-Dec-2024 11:40 PM
4477
श्रीनगर, 24 दिसंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने मंगलवार को विधानसभा में प्रक्रिया और कार्य के संचालन के नियमों के मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए विधायकों की आठ सदस्यीय समिति को नामित किया।
गौरतलब है कि श्री राथर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर विधानसभा के पहले अध्यक्ष हैं और वे इस समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे। इस संबंध में विधानसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 363 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत अध्यक्ष द्वारा अधिसूचना जारी की गई। विधायकों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुबारिक गुल, सैफुल्ला मीर, हसनैन मसूदी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, कांग्रेस के निजाम-उद-दीन भट, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पवन कुमार गुप्ता और रणबीर सिंह पठानिया और निर्दलीय विधायक मुजफ्फर इकबाल खान इस समिति में शामिल हैं।...////...