करियर की बेहद खास फिल्म है कुबेरा : धनुष
17-Jun-2025 11:12 AM 2794
मुंबई, 17 जून (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म कुबेरा उनके करियर की बेहद खास फिल्म हैराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शेखर कम्मुला की फिल्म कुबेरा में धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी,रश्मिका मंदाना और जिम सर्भकी अहम भूमिका है।धनुष ने हाल ही में हैदराबाद के प्री-रिलीज़ इवेंट में फिल्म कुबेरा को अपने करियर की ‘बहुत ही खास फिल्म’ बताया है।धनुष ने कहा,कुबेरा मेरी 51वीं तमिल फिल्म है… और सिर्फ मेरी दूसरी तेलुगू फिल्म शेखर सर के बाद। थैंक यू शेखर सर… और थैंक यू कि आप जैसे हैं वैसे ही हैं! आपने मुझे जो किरदार दिया है।वो दिल जीतने वाला है।धनुष ने कहा, “नाग सर, आप क्लास के आदमी हो। आपके साथ स्क्रीन शेयर करना किसी जादू से कम नहीं था। आपकी फिल्में देखकर हम बड़े हुए हैं और आज साथ काम करना – सपना पूरा होने जैसा है!”धनुष ने रश्मिका मंदाना की तारीफ़ करते हुए कहा,रश्मिका, तूने जो मेहनत की है न, उसी से तूने वो 2000 करोड़ की टॉप टैग्स कमाई हैं! लकी नहीं हो, तूने किस्मत भी मेहनत से बनाई है!” और फिर... “जैसा मैंने कहा, कुबेरा मेरे लिए बहुत ही स्पेशल फिल्म है। जल्दी आ रही है। दिल से उम्मीद है कि आप सबको ये फिल्म पसंद आएगी!”श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण सुनील नारंग और पुष्कुर राम मोहन राव ने किया है। विपुल अग्रवाल और मनीष वसिष्ठ सह निर्माता हैं। संगीत देवी श्री प्रसाद का है। फिल्म कुबेरा 20 जून को रिलीज होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^