कर्नाटक में पूर्ववर्ती सरकारों ने रेल परियोजनाओं को 40 साल से टाले रखा : मोदी
20-Jun-2022 10:43 PM 5870
बेंगलुरू, 20 जून (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2023 में होने वाले कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर पिछली कांग्रेस सरकारों पर यह कहते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया कि उन्होंने पिछले 40 वर्ष से बेंगलुरु-मैसुरु क्षेत्र में रेलवे सम्पर्क परियोजनाओं को लटका कर रखा। श्री मोदी ने कहा , “ आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह रेल सम्पर्क परियोजना पिछले 16 साल से फाइलों में लटकी रहीं। मुझे खुशी है कि डबल इंजन सरकार कर्नाटक और बेंगलुरु के लोगों के हर सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।” श्री मोदी ने आज यहां शहर में 27 हजार करोड़ से अधिक की बुनियादी और ढांचागत सुविधाओं के उद्घाटन करते हुये कहा कि कि गैर-बीजेपी पिछली सरकारों ने इन परियोजनाओं को लागू करने पर केवल विचार-विमर्श में ही लगभग 40 साल बिता दिये। उन्होंने कहा , “ जो काम 40 साल पहले हो जाना था वह आज मुझे करना पड़ रहा है। यदि हम काम 40 साल पहले हो जाता तो आज बेंगलुरू पर इतना दवाब नहीं पड़ता। शहर जोश से सरोबार होता 40 साल का समय कोई कम समय नहीं होता,दोस्तों मुझे एक अवसर दो, मैं समय खराब नहीं करना चाहता।” अपना उद्बोधन शुरू करने से पहले श्री मोदी ने बेंगलुरु के कोम्मघट्टा में 27 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने बैयप्पनहल्ली में देश के पहले वातानुकूलित रेलवे स्टेशन है सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने ने 1,280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित रोहा (महाराष्ट्र) से ठोकुर (कर्नाटक) तक कोंकण रेलवे लाइन (लगभग 740 किमी) के सौ प्रतिशत विद्युतीकरण का भी शुभारंभ किया। उन्होंने बेंगलुरु रिंग रोड परियोजना के दो खंडों और 15 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित होने वाली बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना (बीएसआरपी) की आधारशिला भी रखी। श्री मोदी ने आगे कहा कि पिछले 8 वर्षों में 100 बिलियन डॉलर से अधिक कंपनियां बनाई गई हैं और जिनमे हर महीने नई कंपनियां जुड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दशकों में देश में कितनी बिलियन डॉलर की कंपनियां बनी हैं यह आप अपनी उंगलियों पर गिन सकते हैं। लेकिन पिछले 8 वर्षों में 100 बिलियन डॉलर से अधिक कंपनियां बनाई गई हैं, जिनमें हर महीने नई कंपनियां जोड़ी जा रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, सात रेलवे परियोजनाएं और कोंकण रेलवे का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कर्नाटक के युवाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों को नई सुविधाएं और अवसर देगा। उन्होंने कहा कि बेंगलुरू का विकास लाखों लोगों के सपनों का विकास है क्योंकि यह लाखों युवाओं के सपनों का शहर है और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि इसलिए पिछले आठ वर्षों में बेंगलुरू की मजबूती को और बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार का निरंतर प्रयास रही है। श्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार बेंगलुरू को जाम से मुक्त कराने के लिए रेल, सड़क, मेट्रो, अंडरपास, फ्लाईओवर, हर संभव तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेंगलुरू के उपनगरीय इलाकों को बेहतर सम्पर्क से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल अब तेज हो रही है, साफ हो रही है, आधुनिक हो रही है, सुरक्षित हो रही है और साथ ही नागरिक हितैषी भी हो रही है। हम रेल को देश के उन हिस्सों में ले गए हैं जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल था। श्री मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे अब वो सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है जो कभी हवाईअड्डों और हवाई यात्रा में ही मिलता था। उन्होंने कहा कि भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया के नाम पर बेंगलुरू का आधुनिक रेलवे स्टेशन भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। श्री मोदी ने कहा कि बेंगलुरू ने दिखाया है कि अगर सरकार सुविधाएं मुहैया कराती है और नागरिकों के जीवन में हस्तक्षेप को कम करती है तो भारतीय युवा क्या नहीं कर सकते।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^