07-May-2024 05:52 PM
4858
बेंगलुरु, 07 मई (संवाददाता) लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक की 14 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है।
मतदान की प्रक्रिया मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हुई और शाम छह बजे तक चलेगी।
राज्य के क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, उनमें चिक्कोडी, बेलगावी, बागलकोट, विजयपुरा, कालाबुरागी, रायचूर , बीदर, कोप्पल, बल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिवमोगा शामिल हैं। इन क्षेत्रों में कुल 227 उम्मीदवार हैं, जिनमें 206 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं।
राज्य की 14 सीटों के लिए बनाए गए 28,269 मतदान केंद्रों पर 2.59 करोड़ से अधिक योग्य मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। इस बार जनता दल सेक्युलर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध (राजग) की सहयोगी है और भाजपा को समर्थन दे रही है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस और जदएस गठबंधन को पटखनी देते हुए इन सभी 14 निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी दर्ज की थी।...////...