कैप्टन वरुण के निधन पर धनखड़,ममता ने व्यक्त किया शोक
15-Dec-2021 08:49 PM 3611
कोलकाता 15 दिसंबर(AGENCY) ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को गहरा शोक व्यक्त किया। श्री धनखड़ ने ट्विट किया,“ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भारतीय वायु सेना में रहते हुये गौरव, वीरता और अत्याधिक योग्यता के साथ देश की सेवा की है,उनके निधन से दुखी हूं।” उन्होंने कहा कि उनकी आदर्श और प्रशंसनीय सेवा को राष्ट्र कभी नहीं भुलेगा, सेना को उनसे प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। सुश्री बनर्जी ने भी ट्विट कर ग्रुप कैप्टन के निधन पर शोक व्यक्त कीं। उन्होंने कहा,“देश आपकी अमूल्य सेवा को हमेशा याद करता रहेगा। मैं आपकी पराक्रम को सलाम करती हूँ तथा आपके बहादुर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूँ।” हेलिकॉप्टर हादसे में सेना प्रमुख(सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत अन्य 12 लोगों की आठ दिसंबर को निधन हो गया था। इस दुखद दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह सिर्फ अकेले बच पाये थे, जिन्होंने बुधवार को आख़िरी सांस ली। इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को घायलावस्था में तमिलनाडु के कुन्नूर से वेलिंगटन लाया गया था लेकिन वहां से बेहतर इलाज के लिये बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल भेज दिया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^