कैंसर को जागरूकता के जरिए किया जा सकता है नियंत्रित-मीणा
04-Feb-2022 09:19 PM 8658
जयपुर, 04 फरवरी (AGENCY) राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि दुनिया में बढ़ते कैंसर को जागरूकता और जनजागरण के जरिए ही नियंत्रित किया जा सकता है। श्री मीणा आज जयपुर के कूकस स्थित महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट और क्रिटिकल केयर यूनिट का शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि और कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर में निजी अस्पतालों व संस्थाओं ने बेहतरीन कार्य कर लोगों का जीवन बचाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ऑक्सीजन के मामले में पूर्णता आत्मनिर्भर है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन के लिए 40 हजार कंसेंट्रेटर की व्यवस्था की जा चुकी है जबकि 472 से अधिक प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि निजी संस्थाओं द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना राज्य सरकार के लिए सहयोग का काम करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^