11-Nov-2024 08:31 PM
3950
नयी दिल्ली 11 नवंबर (संवाददाता) ग्राहक अनुभव और डेटा मोनेटाईज़ेशन सॉल्यूशंस सेवा प्रदाता कॉम्विवा ने आज अमेज़न डॉटकॉम कंपनी अमेज़न वेब सर्विसेज़ (एडब्लूएस) के साथ अपने गठबंधन की घोषणा की।
एडब्लूएस द्वारा कॉम्विवा को क्लाउड-फर्स्ट, एआई-आधारित बिज़नेस स्ट्रेट्जी बनाने में मदद की जाएगी ताकि ज्यादा तीव्र ‘टाईम टू मार्केट’ एवं नॉन-लीनियर राजस्व वृद्धि हासिल हो सके। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि एडब्लूएस पर निर्मित कॉम्विवा द्वारा कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाईडर्स (सीएसपी) को सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस (एसएएएस) मॉडल की मदद से नैक्स्ट जनरेशन के सॉफ्टवेयर उत्पाद और प्लेटफॉर्म प्रदान किए जाएंगे। एडब्लूएस और कॉम्विवा प्रोडक्ट मॉडर्नाईज़ेशन, कंपीटेंसी डेवलपमेंट, कल्चर ट्रांसफॉर्मेशन, बिज़नेस ग्रोथ, और जनरेटिव एआई इनेबलमेंट जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं।...////...