15-Nov-2021 11:07 PM
4252
नयी दिल्ली 15 नवंबर (AGENCY) उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने विभिन्न उच्च न्यायालयों के लिए 14 न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है।
उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए वकील सौरभ कृपाल, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के लिए डॉ. के. मानमाधव राव और सुश्री बी. एस. भानुमति के नाम की न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की सिफारिश की गई है। डॉ राव वकील और सुश्री भानुमति न्यायिक अधिकारी अधिकारी हैं।
वेबसाइट के अनुसार कॉलेजियम ने 11 वकीलों को विभिन्न उच्च न्यायालयों में न्यायधीश बनाने की फिर से सिफारिश की है। इनमें दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए सुश्री टी. वी. गुंजन, अनीश दयाल, अमित शर्मा और सुश्री मिनी पुष्करण, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के लिए सचिन सिंह राजपूत, कोलकाता उच्च न्यायालय के लिए सुश्री अनन्या बंधोपाध्याय, सुश्री राय चट्टोपाध्याय और शुभेंदु समानता और केरल उच्च न्यायालय के लिए शोबा अन्नम्मा एपेन, श्रीमती संजीता कल्लूर अरक्कल तथा अरविंद कुमार बाबू थावरक्कत्तिल को न्यायाधीश बनाने की फिर से सिफारिश की गई है।
उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने 11 नवंबर को अपनी बैठक में इन नामों की सिफारिश और पुनः सिफारिश की है।...////...