कानून-व्यवस्था पर चर्चा के लिए धनखड़ ने ममता को बुलाया
29-Mar-2022 11:39 PM 2260
कोलकाता 29 मार्च (AGENCY) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रामपुरहाट हिंसा और विधानसभा में विधायकों के बीच कथित लड़ाई जैसे घटनाक्रमों के मद्देनजर बातचीत के लिए राजभवन में तलब किया। मुख्यमंत्री को लिखे एक राज्यपाल के पत्र में कहा गया है, “मुझे यकीन है कि संवेदनशील परिदृश्य को देखते हुए आप (सुश्री बनर्जी) सप्ताह के दौरान बातचीत को सार्थक करेंगी।” राजभवन ट्विटर ने यह भी कहा,“पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विचार-विमर्श करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सप्ताह के दौरान राजभवन में बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। विशेषकर रामपुरहाट हिंसा और राज्य विधानमंडल में हुई खतरनाक चिंताजनक घटनाक्रम को देखते हुए।” एक अन्य ट्विटर पर विस्तार से कहा गया है कि राज्य में पहले से ही संविधान और कानून के नजरिए से शासन की बर्बर चट्टानें हाल ही में रामपुरहाट हिंसा तथा पश्चिम बंगाल विधानसभा के पवित्र परिसर की भयावह घटनाओं से और तनावपूर्ण हो गई हैं। श्री धनखड़ ने रामपुरहाट हिंसा पर केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) जांच पर ‘विरोध में सड़कों पर उतरने’ के मुख्यमंत्री के कथित रुख पर भी चिंता व्यक्त की है। राजभवन ट्विटर ने कहा,“राज्यपाल ने रामपुरहाट हिंसा की सीबीआई जांच पर ‘विरोध में सड़कों पर उतरने’ की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रुख पर चिंता व्यक्त की है। इस बात की अनदेखी करते हुए कि सीबीआई जांच का आदेश कलकत्ता में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया है। इसका कोई भी सहारा वैध होना चाहिए और ना कि सड़कों पर विरोध होना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^