20-Apr-2024 09:56 PM
9032
चिक्कबल्लापुर, 20 अप्रैल (संवाददाता) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कांग्रेस पार्टी की ओर से अखबार दिए गए विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व और नीतियों के माध्यम से कांग्रेस से विरासत में मिले 'चेम्बू' यानी खाली बर्तन को 'अक्षय पात्र', यानी कभी न खत्म होने वाली थाली में बदल दिया।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने एक अखबार में विज्ञापन दिया था, जिसमें कर्नाटक में श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के योगदान को 'चेम्बू' बताया गया था। विवादास्पद विज्ञापन प्रदर्शित करते हुए श्री देवेगौड़ा ने कर्नाटक में श्री मोदी के योगदान के प्रति कांग्रेस के दृष्टिकोण पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने शनिवार को यहां राजग की रैली में कहा, “कांग्रेस सरकार ने 2014 में श्री मोदी को एक 'चेम्बू' सौंपा था, लेकिन उन्होंने (श्री मोदी) अब उस 'चेम्बू' को 'अक्षय पात्र' में बदल दिया है।...////...